Internet se paise kaise kamaye : Online paisa kamane ke tarike

 ऑनलाइन पैसा कामना हुआ अब आसान। जैसे जैसे Technology बढ़ रही है वैसे है, नई नई opportunity रही है जिस से आप अपने skills को monetize कर के online internet से आसानी से पैसे कमा सकते है।

Covid 19 के आने से ये तो पता लग गया जितना भी आप savings करलो कम ही है, इसलिए आपको अपने time को invest करके पैसे कमाने का सोचना चाइये, और अगर आप Online paisa kamane ke tarike ढूंढ रहे है तो आप सही जगह पे हैं।

दोस्तों अब आप अपना टाइम को इन्वेस्ट करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं और अगर आपके पास skills है but confused हो की कहा और कैसे स्किल को मोनेटाइज कर के online पैसे कमाए तो आज यहाँ पे आपके सारे doubts क्लियर हो जायेंगे।

यहाँ पे कुछ tested & trial ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीको के बारे में बताने जा रहे है जिस से आप आईडिया ले सकते है और अपने financial goals achieve कर सकते हैं।

नीचे दिए गए तरीको में कोई age restriction नहीं है , मतलब किसी भी  age का इंसान जिसमे स्किल्स है वो आसानी से online काम कर के घर बैठे पैसे कमा सकते  है।

Affiliate Marketing

आजकल हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन है और Almost हर एक इंसान सोशल मीडिया जैसे की Instagram , Facebook पे है और एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में  वहा तो आपने सुना ही होगा। Affiliate Marketing में आप दुसरो की चीज़ें जैसे की कपडे, गिफ्ट्स , फुटवियर या कुछ भी सामन को commission बेसिस पे बेच सकते है।

Affiliate Marketing करने के लिए आपको  investment की जरूरत नहीं है।  बहुत सारे websites है जो अपने customers को affiliate marketing प्रोग्राम का ऑप्शन देती है , जहा आप अपने आप को register करके उनके products की sell करा के अच्छा पैसा कमा सकते है।

Blogging

Blogging online घर बैठे गूगल से पैसे कमाने का सबसे best तरीका है। अगर आपको लिखना बहुत पसंद है और आप अपने इस skill को monetize कर के घर बैठे online पैसे कमाना चाहते है तो blogging करने से बढ़िया कोई तरीका नहीं है। इस से आप घर बैठे अपने comfort जोन में काम कर के पैसे कमा सकते हैं।

Blogging करने के लिए आपको कोई ज्यादा investment की भी जरूरत।   Blogging करने के लिए पहले तो आप अपनी एक particular niche या industry choose करलें फेर उसपे रिसर्च करके SEO Optimized Blog लिख कर उसे publish कर दे, कुछ समय बाद जब आप के ब्लॉग पे कुछ traffic आने लगे तो आप उसे monetize कर के आसानी से online अच्छा पैसे कमा सकते है.

Digital marketing and SEO

जैसे-जैसे मार्किट ऑनलाइन shift हो रही है digital marketing का उतना हे scope बढ़ रहा है। अगर आपको digital marketing  and  SEO अच्छा knowledge है  और आप घर बैठे पैसे कामना चाहते है तो digital marketing  and SEO से बढ़िया क्या ही हो सकता है।

Even अगर आपको digital marketing नहीं आती और आप सीखना चाहते है  तो  ऑनलाइन या इंटर्नशिप करके आसानी से सीख सकते है।

Online Tutoring

अगर आपको भी पढ़ाने का शौक है, और आप अपने इस skill को monetize करना चाहते है, तो ये आपका सबसे अच्छा decision हो सकता है। क्युकी Online Teaching ऐसा  प्रोफेशन बन चूका है जो ever trending रहने वाला है, क्युकी एजुकेशन हर एक बचे का अधिकार है और अब तो एजुकेशन की कोई age लिमिट भी नहीं है।

जो जिस भी age में पढ़ना चाहे पढ़ सकते है और कुछ भी पढ़ सकता है। अगर starting में आपके पास पढ़ने के लिए neccesary equipment नहीं है, तो आप अपने mobile से भी शुरुआत कर सकते है पर जैसे-जैसे आपकी earning होते रहे आप अपने equipment ले सकते है।

आप online teaching किसी भी subject जिसमे आपको अच्छा knowledge और interest हो, उसमें कर सकते है, वो भी world wide आजकल तो technology इतनी बढ़ गयी है , कि आप घर  बैठे बैठे विदेशी (foreign) स्टूडेंट को भी पढ़ा सकते है।

इंडिया में बहुत सारे platforms है जहा आप एक  online teacher के तौर पे register करके online पढ़ा सकते है। online platforms जैसे की Unacademy, Upgrade, Adda247, Udemy, Skillshare, Testbook, Vedantu, coursera,  Chegg, Udacity, Remind, Kahoot, CuMath, BYJU’s, White Hat Jr, Embibe, ExtraMarks, MyCaptain, AskIITians, Schoology, Quizizz, McEducation और इसी तरह बहुत सारे platforms है जो onilne  hiring करते और आप वहा पे register कर के online paise kamana start कर सकते है

Comments

Popular posts from this blog

How To Make Money Online For Free : Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye

Business ideas in Hindi